दोस्तों में आज आपको बताने जा रहीं हूं कि कैसे आप बिना भाग दौड़ किए घर बैठकर आराम से अपनी संपत्ति (मकान, जमीन, प्लॉट) की ऑनलाइन रजिस्ट्री कर सकते हैं। यहां आप जानेंगे कि उत्तर प्रदेश में संपत्ति ऑनलाइन पंजीकरण कैसे किया जाता है। सबसे अहम बात तो यह है कि संपत्ति ऑनलाइन पंजीकरण करने के steps भी बहुत आसान है, जो आपको बहुत जल्द समझ आ जाएंगे। इस तरह से आप अपनी संपत्ति को पंजीकृत करवा कर उस पर कानूनी तौर पर मालिकाना हक जता सकते हो। पंजीकरण के बाद कोई भी व्यक्ति आपसे आपकी प्रोपर्टी नहीं छीन सकता है। चलिए जानते हैं कि यूपी में प्रोपर्टी का ऑनलाइन पंजीकरण (UP Property online registration) कैसे किया जाता हैं।
यूपी में संपत्ति (मकान, प्लॉट, जमीन) ऑनलाइन पंजीकरण ( U.P Property Online Registration) करने के आसान Steps-
- रजिस्ट्री कराने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के निबंधन विभाग (Registration department) की अधिकारिक वेबसाइट www.igrsup.gov.in पर जाना होगा। इसके लिए आपको दिए गए इस लिंक पर https://www.igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश का होम पेज खुलेगा। जहां पर दिए गए ‘संपत्ति पंजीकरण’ विकल्प के अभिभाग ‘आवेदन करें’ पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद ‘लॉगिन बनाएं’ टैब खुलेगा, जहां पर आप लॉगइन आईडी बना सकते हैं। यदि आपकी लॉगइन आइडी है, तो लॉगइन हो जाएं। यदि आईडी नहीं बनी है, तो लॉगिन आईडी बनाने के लिए आपको ‘लेखा पंजीकरण-लॉगिन बनायें’ वाले बॉक्स में पूछा गयी जानकारी जैसे (मोबाइल नंबर, तहसील, उप-निबंधक (Sub-Registrar), जनपद, कैप्चा, पासवर्ड) भरकर ‘आगे बढ़ें’ का विकल्प दबाना है और आपकी आईडी बन जाएगी।
- इसके बाद आप आवेदन संख्या, पासवर्ड, कैप्चा डालकर लॉगइन हो जाना जाएं।
- लॉगइन होते ही आपके सामने ‘लेखपत्र प्रस्तुतकर्ता का विवरण’ टैब खुलेगा, जहां पर आपको विक्रेता, क्रेता और प्रोपर्टी का पूरा विवरण देना होगा। इसके अलावा आपको यहां रजिस्ट्रेशन नंबर भी दे दिया जाएगा। उस नंबर को कहीं सुरक्षित करके रख लें, ताकि भविष्य़ में आवश्यकता पढ़ने पर आप उसका प्रयोग कर सकें।
- इस टैब के अंतर्गत आपको क्रेता और विक्रेता से जुड़ी पूछी गयी सारी डिटेल भरनी है, जैसे कि नाम, ईमेल मोबाईल नंबर आदि। उसके बाद आपको संपत्ति से जुड़ी सभी डिटेल (जनपद, तहसील, संपत्ति का प्रकार, शुल्क विवरण आदि) सही प्रकार से भरनी है।
- सभी डिटेल भरने के बाद आपको ‘सुरक्षित करें’ का विकल्प दबाना है।
- अब आपका ऑनलाइन रेजिस्ट्रेश हो जाएगा। इसके बाद भी दो चरण और है, जिसके अंतर्गत क्रेता और विक्रेता से जुड़ा पूरा विवरण देना होता है।
दोस्तों यह था ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का पूरा Process हैं। अब आपको इसका प्रिंटआउट निकवाना साथ ही जरूरी दस्तावेज लेकर Sub Registrar ऑफिस जाना है। जहां पर दोनों पक्षों (क्रेता, विक्रेता) को उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके अलावा वहां दो गवाहों की भी आवश्यकता होती है, जिनके पास उनके पहचान पत्र जरूर होने चाहिए।
Note- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर राज्य के Stamp and Registration Department की अलग-अलग अधिकारिक वेबसाइट होती हैं, जहां पर आप संपत्ति की रजिस्ट्री (property Registry)कराने के लिए बड़े आराम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आशा करते हैं कि आपको इस लेख में बताए गए Steps से प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन करने में काफी मदद मिली होगी। हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
[…] यूपी में संपत्ति (मकान, जमीन, प्लॉट) पंज… […]
[…] यूपी में संपत्ति (मकान, जमीन, प्लॉट) पंज… […]
[…] यूपी में संपत्ति (मकान, जमीन, प्लॉट) पंज… […]