आएये दोस्तों आज हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से बताते हैं की कैसे आप UPPCL में ONLINE BILL कैसे जमा सकते हैं :
सबसे पहले आप की वेबसाइट पर जाकर “ REGISTER HERE “ पर क्लिक करे . उसके बाद अपना “ ACCOUNT NO.” दर्ज करे .यदि आप अपना ACCOUNT NO. नहीं जानते है तो अपने मीटर रीडर द्वारा प्राप्त पर्ची में आप अपना ACCOUNT NO. ज्ञात कर सकते हैं .
उसके बाद अपना BILL नंबर या SBM BILL नंबर दर्ज करे . BILL NO. या SBM BILL NO. आपको आपकी बिजली के बिल की पर्ची पर आसानी से ज्ञात हो जाएगा . BILL NO. या SBM BILL NO. किसी एक को दर्ज कर “ CONTINUE” पर क्लिक करे . यदि आपके द्वारा दर्ज BILL NO. या SBM BILL NO. गलत बता रहा हो तो आप आपने वितरण विभाग को फ़ोन कर अपना ACCOUNT NO. बताकर सही BILL NO. या SBM BILL NO. आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
इसके बाद आपका पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा जिसमे आपका नाम , पता और जितने KW का लोड आने ले रखा है उसका विवरण , मीटर का विवरण दिया होगा.उसके निचे जाकर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id दर्ज करे जिसमे आप अपना बिल मंगवाना चाहते हो .उसके बाद अपना PASSWORD बनाकर उसे सबमिट कर दे . सबमिट करने के बाद आपको UPPCL की तरफ से आपको मोबाइल नंबर और ईमेल पर MESSAGE प्राप्त होगा।
अब आप दुबारा UPPCL की वेबसाइट पर जाएं और अपना ACCOUNT NO. और PASSWORD दर्ज कर LOG IN करे .उसके बाद नया पेज खुलकर आएगा उसमे आपके द्वारा जमा किय गये आखिरी BILL का विवरण दिया होगा .अपना नया BILL जमा करने के लिए “ BILL” पर क्लिक करे .उसके बाद आपका नया BILL आएगा जिसमे आपके द्वारा इस्तेमाल की गयी UNIT और BILL ( रूपए में ) दी होगी . आप चाहे तो प्राप्त पर्ची से अपने बिल का मिलान भी कर सकते हैं .यदि मिलन में गड़बड़ी हो तो तुरन अपने वितरण विभाग को सूचित करे .यदि सही हो तो उसके बाद “PAY BILL” पर क्लिक करे।
उसके बाद आपसे पुचा जाएगा की आप किस माध्यम से अपना BILL जमा करना कहते हैं . यदि आप NETBANKING के जरिये अपना जमा करना चाहते है तो “ NETBANKING “ का चयन कर अपने BANK का चयन करे . उसके बाद आपके BANK का पेज खुलकर आएगा . उसमे अपना NETBANKING का USERNAME और PASSWORD डालकर अपना जमा करे।
यदि आप CREDIT CARD या DEBIT CARD से अपना बिल जमा करना चाहते हैं तो “ CREDIT /DEBIT CARD “ का चयन कर अपना BANK का चयन करे .उसके बाद अपना NAME और CARD नंबर और CVV दर्ज कर ENTER करे. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर BANK की तरफ से OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज कर आप अपना BILL जमा कर सके हैं।
आप चाहे तो “ PAYTM APP “ से भी अपना BILL जमा कर सकते हैं . अपने PAYTM APP में जाकर “ELECTRICITY” का चयन कर UPPCL का चयन करे . उसके बाद अपना ACCOUNT NO. दर्ज कर, अपना बिल दर्ज कर आप आसानी से अपना BILL जमा कर सकते हैं।
Helpful …