स्किन को चमका देते हैं केसर से बने फेसपैक, ऐसे करें यूज, मिनटों में दिखें खूबसूरत

0
kesar face pack

नई दिल्ली। केसर एक ऐसा मसाला है जो खाने-पीने की कई डिशेज में तो इस्तेमाल होता ही है साथ ही आपका चेहरा चमकाने में भी काम आता है। अभी हाल ही में हमने आपको केसर की खेती के बारे में भी बताया था जो कि किसानों को काफी मुनाफा देने वाला है। लेकिन आज हम आपको केसर से बने फेसपैक से रु-ब-रु कराने जा रहे है जो आपके स्किन को मिनटों में चमका देगा और आपको खूबसूरत त्वचा देगा।

kesar face pack
केसर के छोटे छोटे धागे बड़े काम के हैं। ये किसी भी डिश में डालो तो एक खास कलर, स्वाद और सुगंध बढ़ा देते हैं और अगर केसर को दूध, नारियल तेल, या तुलसी के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाया जाये तो रंग साफ होता है और स्किन ग्लो करती है साथ ही पिंपल से भी छुटकारा मिलता है और चेहरा आपका खिल जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं केसर से बने ऐसे फेसपैक जो हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद हैं और इनको बनाना है बेहद आसान भी है।

kesar pack
1-केसर से त्वचा पे आएगा ग्लो
चंदन और केसर से रंग और निखरता है और इसलिए कई बार नहाने के साबुन और क्रीम में इस बात का प्रचार किया जाता है कि ये चंदन और केसर से बने हैं। तो अगर आप अपने चेहरे पर निखार चाहती हैं तो केसर के कुछ धागे कच्चे दूध में भिगो दें और जब दूध का रंग केसरिया या पीला हो जाये तो उसे चेहरे और गर्दन पर लगायें। इस सिंपल सी होम रेमेडी से फेस की रंगत ही बदल जाती है।

kesar
2-केसर से करें कील- मुंहासे को दूर
हॉर्मोन्स के बदलने से टीनएज गर्ल्स में पिंपल की समस्या आम बात होती है। कई बार ये पिंपल बड़ी उम्र तक होते रहते हैं और इनसे महिलाओं को काफी परेशानी होती है। साफ-सुथरे चेहरे पर पिंपल या उनके दाग लड़कियों को बहुत खराब लगते हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए तुलसी के पत्ते और केसर को पानी के साथ पीसकर पेस्ट जैसा बनायें और इसे पिंपल पर लगाएं। पैक को कुछ मिनटों के लिए सूखने दें और फिर इसे धो लें। इसे हफ्ते में दो बार रिपीट करें तो आपको अंतर साफ दिखने लगेगा। तुलसी के पत्ते एंटी बैक्टीरियल होते हैं जिससे पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया से छुटकारा मिलता है और केसर से पिंपल वाले दाग-धब्बे दूर होते हैं और चेहरा आपका चमकदार हो जाता है।
3-सॉफ्ट स्किन के लिए करें केसर पैक का इस्तेमाल
जिन लोगों की स्किन ड्राई है उनके लिए भी केसर और केसर से बने फेसपैक बहुत फायदेमंद है। केसर और शहद मिलाकर लगाने से कुछ ही समय में चेहरे की स्किन मुलायम और मॉइश्चर वाली हो जाती है। इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच शहद में केसर के कुछ धागे मिलाएं और फिर चेहरे पर इसे लगाएं। इस पैक को गर्दन पर भी लगा सकते हैं और फिर कुछ मिनटों के बाद पानी से वाश कर दें। शहद में अच्छी मात्रा में मॉइश्चर होता है और केसर के साथ इस पैक को चेहरे पर लगाने से ड्राईनेस खत्म होगी और चेहरा खिला-खिला रहेगा।
4- ऑयली स्किन के लिए केसर पैक
अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो बारिश के मौसम में और चिपचिपी रहती है। साथ ही कील-मुंहासे भी ज्यादा होते हैं ऐसे में केसर को चने के साथ मिलाकर बना फेसपैक लगाया जाये तो चेहरे का ऑयल कम होता है। फेसपैक बनाने के लिए दो चम्मच चने रात भर दूध में भिगोकर रखें। भीगे हुए चने को उसी दूध और केसर के साथ पीस लें और इस पैक को चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर इसे 15-20 मिनट बाद धो लें। इस फेसपैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें तो फर्क पड़ने लगेगा। केसर और चना का पैक जमी हुई गंदगी और तेल को सोख करता है और ये स्क्रब की तरह भी काम करता है।

kesar facepack
इसके अलावा आपको बता दे कि केसर चेहरे के लिए इतना गुणकारी है कि आप इसे किसी भी पैक में मिलाएं ये फायदा देता है। चेहरे की रंगत निखारने के अलावा केसर से खुजली भी दूर होती है। अगर आप बारिश में गीले होने से चेहरे पर खुजली और दाने महसूस कर रहे हैं तो नारियल तेल में केसर मिला कर लगा लें। केसर को आप नारियल के तेल और गुलाबजल के साथ मिलाकर रोज रात के समय सोने से पहले लगा सकते हैं।
तो फिर आप अपने हिसाब से और अपनी स्किन का केयर करते हुए इन पैक्स का इसतेमाल करें। इसके अलावा आपके पास और कोई सुझाव या नया आईडिया हो तो वो भी आप कमेंट बॉक्स के जरिए शेयर कर सकते है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here