योगी सरकार उत्तर प्रदेश की बेटियों के लिए विवाह अनुदान योजना 2022 लेकर आई है जिसके अंतर्गत राज्य की गरीब परिवार की बेटियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना 2022 क्या है?
जैसा कि आप भली भांति अवगत होंगे की गरीब परिवार को अपनी बेटी की शादी करने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी कारण परिवार में बेटियों को कोसा जाता है और कन्या भ्रूण हत्या के भी कई मामले सामने आते है। आर्थिक स्थिति खराब होने के गरीब परिवार की बेटी की शादी समय पर या फिर अच्छे परिवार में नहीं हो पाती है और कई घरों में तो इसी कारणवश लड़कियों को बोझ भी समझा जाता है जोकि काफी गलत है ।इस स्थिति से उत्तर प्रदेश की बेटियों को बचाने के लिए योगी सरकार ने पुत्री विवाह योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत जो भी बेटी पंजीकरण करवाती है उसे 51 हजार रूपये शगुन के तौर पर प्रदान किया जाएगा।
यहाँ आपको यह बताना चाहेंगे कि कन्या/पुत्री विवाह अनुदान योजना का लाभ पाने के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
साथ ही आपको यह भी जानकारी देना महत्वपूर्ण है कि अंतरजातीय विवाह के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 55000 हजार की आर्थिक सहायता का भी प्रावधान है इतना ही नहीं अगर 11 जोड़ों का एक ही स्थल में सामूहिक विवाह होता है तो उस स्थिति में योगी सरकार 5000 हजार की राशि प्रदान करेगी और साथ ही शादी में होने वाले खर्च का भी भुगतान बोर्ड की तरफ से किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 का उद्देश्य क्या है ?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है जरूरतमंद परिवारों को अपनी बेटियों का विवाह करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना जिससे उनकी शादी में आर्थिक स्थिति रुकावट न बनें।
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 के लिए अनुदान करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
उत्तर प्रदेश के ही निवासी इस योजना का लाभ ले सकते है यानि की उत्तर प्रदेश में स्थाई तौर से रहने वाले ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना के लिए वही योग्य है जिनकी आर्थिक आय 46080 रूपये है वही शहर में रहने वाले परिवार की सालाना आय 56460 रूपये होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान 2022 के लिए किन दस्तावेज का होना अनिवार्य है ?
इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आवेदक का पहचान पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट, आवेदक का शादी प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है इनके बिना आवेदन नहीं किया जा सकता।
इसी के साथ अगर बेटी को गोद लिया गया हो ऐसी स्थिति में गोद लेने से सम्बन्धित दस्तावेज होना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया:
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना की आधारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर जाते ही एक होम पेज खुलेगा। जहां सबसे ऊपर नया पंजीकरण लिखा दिखेगा।
उसके बाद आपको तीन विकल्प दिए होंगे जहां आपको अपने जाति अनुसार क्लिक करना होगा। उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जहां सारी डिटेल्स भरनी होगी। इन डिटेल्स में आवेदक की बारे में, शादी के बारे में , वार्षिक आय और बैंक का विवरण भरना अनिवार्य है।
उसके बाद अनिवार्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद सभी डिटेल्स को सेव करके सबमिट बटन पर क्लिक जरूर करें ताकि आपके द्वारा सभी डिटेल्स जो फॉर्म में भरी गयी है वो ढंग से पहुंच जाएं। साथ ही ध्यान रहें आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
- अगर परिवार में दो या उससे ज्यादा बेटी है तो क्या उत्तर प्रदेश पुत्री अनुदान योजना 2022 का लाभ मिलेगा?
जी हां, अगर आपके घर में दो या उसे ज्यादा बेटियां है तो भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
- कौन उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान 2022 योजना के अंतर्गत का लाभ उठा सकता है?
इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश में रहने वाले गरीब वर्ग चाहे वो सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक हो, सभी लाभ उठा सकते है।
- उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान 2022 योजना के लिए किस प्रकार आवेदन कर सकते है?
इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर फॉर्म भरने के बाद आप इस योजना का लाभार्थी बन सकते है।
- अगर कन्या की उम्र 18 साल से कम है तो इस योजना का लाभ मिलेगा?
नहीं, इस योजना का लाभ 18 या उससे ज्यादा वर्ष की कन्या जो शादी के लिए योग्य है सिर्फ उन्हें मिलेगा।
- कब तक उत्तरप्रदेश पुत्री विवाह अनुदान 2022 योजना के लिए आवेदन कर सकते है?
शादी के 90 दिन के भीतर आवेदक इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
उम्मीद है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ‘उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना 2022’ से सम्बंधित सभी जानकारी और इसका लाभ उठाने की प्रक्रिया के बारे में विधिवत मार्गदर्शन मिला होगा। अगर आप इस योजना से सम्बंधित कोई राय देना या सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कमेन्ट सेक्शन में हमें लिख सकते हैं।
[…] […]