आज का यह पोस्ट बेहद खास होने वाला है, क्योंकि मैं आपको ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताने जा रही हूं, जिसकी शुरूआत प्रधानमंत्री द्वारा टीबी मरीजों के इलाज के लिए की गयी है। इस योजना का नाम निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana/ Scheme ) है। यहां पर आप जानेंगे कि आखिर निक्षय पोषण योजना क्या है, इससे होने वाले लाभ कौन से हैं, इस स्कीम के तहत सरकार द्वारा टीबी मरीजों को कितनी राशि दी जाती है?
इतना ही नहीं इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि इस योजना के लिए आवेदन करने की पात्रता (Eligibility) क्या है? यदि आप निक्षय पोषण योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है? इस योजना का लाभ उठाने के लिए टीबी मरीज कैसे निक्षय पोषण योजना पोर्टल के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं? कैसे कोई हेल्थ केयर सेंटर इस योजना के साथ जुड़ सकता है? निक्षय पोषण योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने या शिकायत दर्ज कराने के लिए टॉल फ्री नंबर (Toll free Number) क्या है? यहां पर आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे।
निक्षय पोषण योजना क्या है? (What is Nikshay Poshan Yojana)
निक्षय पोषण योजना को प्रधानमंत्री द्वारा अप्रैल साल 2018 में लॉन्च किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरूआत इसलिए की गई है, ताकि गरीब टीबी रोगियों को पोषित सहायता प्रदान की जा सके। डॉक्टरो की मानें तो टीबी मरीजों के ईलाज के लिए दबाई के साथ-साथ स्वस्थ पोषण की भी आवश्यकता होती है। अगर रोगियों को उचित पोषण (पोषित आहार, फल, सब्जी आदि ) नहीं मिलता है, तो उनकी मृत्यु हो जाती है। यही वजह है कि हर साल पोषित आहार की कमी के कारण न जाने कितने टीबी रोगियों की मौत हो जाती है।
लेकिन इस योजना के माध्यम से टीबी से होने की वाली मृत्यु में कमी लाई जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार ने ऐसे गरीब रोगियों को पोषण सहायता देने के लिए यह स्कीम प्रारंभ की है। जिसके अंतर्गत हर महीने सरकार द्वारा लाभार्थियों (टीबी मरीजों) के एकाउंट में सीधे 500 रूपए की धनराशि डाली जाती है। ताकि वह अपनी बिमारी के इलाज के उचित पौषण, दबाई प्राप्त कर सके।
सरकार को पूरा विश्वार है कि इस योजना से टीबी जैसे गंभीर रोग के कारण होने वाली मौतों में कमी लाई जा सकती है।
निक्षय पोषण योजना से जुड़े खास पहलू –
- इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा टीबी रोगियों को हर महीने 500 रूपए आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए जाते हैं। यह मदद उन्हें तब तक दी जाती है, जब तक कि वह पूरी तरह स्वस्थ न हो जाए।
- पहले इस योजना के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 500 रूपए की धनराशि उनके आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते में Direct Benefit Transfer Mode के जरिए की जाती थी। लेकिन हाल ही में निक्षय पोषण योजना में सुधार किए गए है, जिसके अंतर्गत अब उन्हें Public Financial Management System द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है।
- अभी तक इस योजना का लाभ उठाने वाले करीब 13 लाख टीबी के मरीज हैं। भविष्य में लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
- यदि कोई रोगी इस योजना का लाभ उठाना चाहता है, तो पहले उसे निक्षय पोषण योजना के पोर्टल में जाकर अपना नाम पंजीकृत करवाना होता है। आवेदक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड से रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
- यह योजना नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत आती है, जो टीबी रोगियों के इलाज के लिए मेडिकल सहायता प्रदान सकती है।
कितनी राशि सरकार द्वारा टीबी मरीजों को दी जाती है?
निक्षय पोषण योजना के तहत शुरूआत में सरकार द्वारा लाभार्थियों के बैंक खाते में 1000 रूपए डाले जाते हैं। उसके बाद हर महीने केंद्र सरकार टीबी रोगियों के खाते में 500 रूपए डालती है। मरीजों को उचित खुराक उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा यह आर्थिक सहायता दी जाती है।
निक्षय पोषण योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents For Nikshay Poshan Yojana)
- डॉक्टर का प्रमाण-पत्र जो यह साबित करता हो कि आवेदक टीबी का मरीज है।
- इसके अलावा लाभार्थी को एप्लिकेशन फॉर्म भी जमा करना होगा, जिसमें उसकी सारी जानकारी दी हुई होगी।
निक्षय पोषण योजना की पात्रता (Nikshay Poshan Yojana Eligibility)
- इस योजना का लाभ उन मरीजों को मिलता है, जो कि टीबी जैसे गंभीर रोग से ग्रसित होते हैं।
- इस योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता पाने के लिए यह जरूरी है कि टीबी पीड़ित ने निक्षय पोर्टल पर अपना पंजीकरण किया हो।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें पंजीकरण-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी व्यक्ति बिना नामांकन के निक्षय पोषण योजना का लाभ नहीं उठा सकता है। लाभार्थी को ऑनलाइन नामांकन (Enrollment) करने के लिए निक्षय पोर्टल पर जाकर Registration / Enrollment Form भरना होता है। इसके अलावा वह चाहे, तो ऑफलाइन पंजीकरण भी कर सकता है।
ऑनलाइऩ रजिस्ट्रेशन (Nikshay Poshan Yojana Online Registration)
Step 1- सबसे पहले आवेदक को निक्षय पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://nikshay.in/ पर क्लिक करना है।
Step 2- उसके बाद आवेदन पत्र/ नामांकन पत्र में पूछी गयी डिटेल सही प्रकार से भरनी है।
Step 3- सभी जानकारियां सही प्रकार से भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर देना है।
Step 4- जिसके बाद आवेदक को नामांकन स्लिप मिलेगी, उसे सेव करके रख लें।
ऑफलाइऩ रजिस्ट्रेशन (Nikshay Poshan Yojana Offline Registration)
ऑफलाइन पंजीकरण करने के आवेदक/ लाभार्थी को निक्षय पोषण योजना के अंदर आने किसी भी सरकारी एवं निजी हेल्थ केयर सेंटर में जाकर नामांकन पत्र भरना होता है। उसके बाद से ही उसे सरकार द्वारा हर महीने 500 रूपए आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाते हैं।
निक्षय पोषण योजना से जुड़ने के लिए हेल्थ केयर सेंटर करें ऑनलाइऩ आवेदन
यदि कोई Health care Center निक्षय योजना में शामिल होना चाहते है, तो
Step 1- सबसे पहले निक्षय पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://nikshay.in/ पर जाना है।
Step 2- अब इस योजना से जुड़ने के लिए हेल्थ केयर सेंटर के रूप में आपको इस पोर्टल में पंजीकरण करना है।
Step 3- यदि पहले से आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो सीधे-सीधे लोगिन हो जाएं। अगर आप पंजीकृत नहीं हैं, तो इसके लिए आपको ‘New Health Facility Registration’ पर क्लिक करना है।
Step 4- उसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर पूछी गयी सारी डिटेल भरें। जैसे कि- राज्य, ब्लॉक, जिला आदि।
Step 5- उसके बाद आपके हेल्थ केयर सेंटर से जुड़ी जानकारियां पूछी जाएंगी, जो आपको सही प्रकार से भरनी है और continue पर क्लिक करना है।
Step 6- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक Unique ID Code आएगा, जिसे कहीं सुरक्षित रख लें। अब आपके हेल्थ केयर सेंटर की नामांकन प्रक्रिया पूरी होती है।
नोट– इस यूनिक कोड की सहायता से आप निक्षय पोर्टल पर लॉगिन कर सकता हैं।
टॉल फ्री नंबर ( Nikshay Poshan Yojana/ Scheme Toll free Number)
यदि आप निक्षय पोषण योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप निक्षय योजना से संबंधित कोई शिकायत Toll Free Number पर कॉल करके दर्ज करवा सकते हैं
Toll Free Number- 1800-11-6666
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। उम्मीद करते हैं कि आपको निक्षय योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में काफी मदद मिली होगी। अगर आप किसी योजना के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जल्द ही आपको उस योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।
महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के बारें में जानने के लिए दिए गए इन पोस्ट पर क्लिक करें-
कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन – Apply Online For Krishi Input Subsidy Scheme in Hindi
किसान उदय पंप योजना/ सोलर पंप योजना क्या है- Online Registration For Solar Pump Yojana
क्या है स्त्री स्वाभिमान योजना जानिए पूरी प्रक्रिया
ऐसे करें राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन- How to apply online for National Pension System (NPS) Scheme
बेरोजगारी भत्ता योजना का कैसे उठाएं लाभ
[…] […]