किसान उदय पंप योजना/ सोलर पंप योजना क्या है- Online Registration For Solar Pump Yojana

0
किसान उदय पंप योजना/ सोलर पंप योजना क्या है- Online Registration For Solar Pump Yojana

आज मैं आपको उदय पंप योजना के बारे में बताने वाली हूं कि यह कौन सी योजना है? इसके लिए आवेदन कैसे किया जाता है? उदय पंप योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे किया जाता है? यूपी में आप उदय पंप योजना के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं? इस योजना की विशेषताएं क्या हैं। इस योजना के लिए आवेदन करते समय कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? उदय पंप योजन के लिए पात्रता क्या है?

इस लेख में आप जागेंगे कि यूपी सरकार द्वारा सोलर पंप योजना के तहत कितनी सब्सिडी दी जाती हैइसके अलावा कृषि विभाग में शिकायत दर्ज कराने के लिए आप कहां संपर्क कर सकते हैं। कृषि विभाग में कंप्लेन करने का टॉल फ्री नंबर क्या है? इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको देने जा रहें है?

किसान उदय पंप/ Solar Pump Yojana योजना क्या है?

आप सभी जानते हैं कि यूपी में ज्यादातर परिवार खेती पर निर्भर हैं। ऐसे में फसल का समय पर होना अतिआवश्यक है। लेकिन सिंचाई के बिना अच्छी पैदावार का होना नामुम्किन है। आप यह भी जानते हैं कि यहां पर सूखा अधिक पड़ता है। यही वजह है कि यहां पर  किसान सिंचाई के लिए सोलर पंप का उपयोग करते है। लेकिन उनमें से कुछ ही किसान सोलर पंप लगावाने में समर्थ हैं, बाकि बारिश पर ही निर्भर रहते हैं।

यही वजह है कि यूपी सरकार ने सोलर पंप लगवाने में असर्मथ किसानों के लिए एक खास योजना यानी कि सोलर पंप योजना शुरू की है। जिसके तहत सरकार द्वारा किसानों को 2,3 और 5 हॉर्स पावर के सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी दी जाती है

सोलर पंप योजना के तहत कितनी सब्सिडी देती है यूपी सरकार-

  1. 2 और 3 हॉर्स पावर का सोलर पंप लगावाने के लिस 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है।

  2. 5 हॉर्स पावर के सोलर पंप पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।

सोलर पंप योजना की पत्रता (Eligibility Of Solar Pump Yojana)

  • सबसे पहली पात्रता यह है कि आवेदक एक किसान होना चाहिए।
  • दूसरी बात आवेदक यूपी का मूल निवासी हो।
  • तीसरी बात आवेदक के पास पहले से कोई भी पंप न हो।
  • चौथी बात सोलर पंप जहां पर लगेगा, वहां पर बिजली का कनैक्शन न हो।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents For Solar Pump Yojana)

  • पहचान पत्र (Identity Card)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • जमीन से जुड़े सभी रिकोर्ड/ Documents

सोलर पंप योजना से जुड़ी शर्तें (Conditions Of Kisan Uday Pump Yojana )

  1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को अधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  2. इस योजना के तहत किसानों का चयन पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ और पहले पाओ के आधार पर होता है।
  3. आपको बता दें कि बैंक ड्राफट 8 जुलाई 2019 या फिर उसे अगली डेट के होने चाहिए।

सोलर पंप योजना की विशेषताएं (Characteristics Of Solar pump Yojana)

  1. इस योजना से बिजली के बिलों में कटौती होती है।
  2. इस योजना को 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
  3. सोलर पंप योजना के तहत कम लागत पर किसानों को पंपसेट उपलब्ध कराए जाते हैं।

ऐसे करें सोलर पंप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Solar Pump Online Registration)-

Step 1- इस योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले यूपी राज्य की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। उसके लिए दिए गए इस लिंक http://upagripardarshi.gov.in/ पर क्लिक करें।

 

Step 2-उसके बाद आपको यूपी सोलर पंप योजना 2019 का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

Step 3-जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको आवेदन पत्र भरना  है।

Step 4-इस फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल सही प्रकार से भरें। जैसे कि- नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेट आईडी आदि।

Step 5-इसके अलावा आप मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ जोड़ दें।

Step 6-सारी पूछी गयी जानकारियां भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका आवेदन पत्र कृषि विभाग के पास जमा हो जाएगा। जल्दी ही कृषि विभाग आपसे संपर्क करेगा।

Step 7-फॉर्म जमा होने के बाद कृषि विभाग अधिकारियों द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

 

पंप योजना से जुड़ी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क-

यदि आप सोलर पंप योजना से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको यूपी राज्य की अधिकारिक साइट पर जाना होगा। जहां पर आप दिए गए ‘संपर्क करें’ विकल्प पर क्लिक करके किसी भी अधिकारी का संपर्क नंबर ले सकते है और उन्हें कॉल करके पंप योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

कृषि विभाग का टॉल फ्री नंबर (Agriculture Department Toll Free Number )

देश के किसी भी कौने में रहने वाला किसान दिए गए टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकता है। शिकायत दर्ज कराने के अलावा वह खेती से जुड़ी किसी योजना या तकनीक के बारें में भी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Toll Free Number1800-180-1551

 

 

आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 

You May Also Read This

खाद, बीज और कीटनाशक लाइसेंस के लिए करें ऑनलाइन आवेदन और पाएं बेहतर रोजगार- Apply Online For Seed, Fertilizer and Pesticides License In hindi

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here