सार्वजनिक वितरण प्रणाली क्या है, इसके प्रकार, लाभ और कार्य (e-PDS Types, Advantages and Functions in Hindi )

0
सार्वजनिक वितरण प्रणाली क्या है, इसके प्रकार, लाभ और कार्य (e-PDS Types, Advantages and Functions in Hindi )

 

आज के इस लेख में मैं आपको सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बारें में बताउंगी। यहां पर आप जानेंगे कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली क्या है, यह कितने प्रकार की होती है?  इसके अलावा आपको बताएंगे कि इस प्रणाली से होने वाले लाभ कौन-कौन से हैं? सार्वजनिक वितरण प्रणाली कैसे कार्य करती है?  साथ ही आपको यह भी बताएंगी कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Disrtibution System) और  खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (Department of Food and Public Distribution) की अधिकारिक वेबसाइट कौन सी हैं?

e-PDS  क्या है? (What is e-PDS)

  • ई-पीडीएस एक ऑनलाइन सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) है।
  • इस प्रणाली के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा बड़ी संख्या में भारत में रहने वाले गरीब लोगों को निर्धारित रियायती दरों (Subidized rate) पर उचित दर दुकान (Fair Price Shop) के माध्यम से खाद्य और गैर खाद्य वस्तुओं वितरित की जाती है।

 

पीडीएस के प्रकार (Types of PDS)

1. RPDS (Revamped Public Disrtibution System)-  

  • बेहतर सर्वजनिक वितरण प्रणाली को साल 1992 में लागू किया गया|
  • इसका मुख्य लक्ष्य अगम्य स्थानों (जैसे पहाड़ी ,रेगिस्तानों) में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का पर्याप्त रूप में विस्तार करना था |
  • इसके प्रणाली के अंतर्गत दुर्गम स्थानों में खाद्यानों की कीमत अन्य स्थानों की तुलना में 50 रुपए प्रति क्विंटल कम रखी जाती है |

2. TPDS (Targeted Public Disrtibution System)-  

  • लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की शुरूआत साल 1997 में हुई है|
  • इसके अन्तर्गत BPL परिवारों को प्रति माह केंद्रीय निर्गम मूल्य की तुलना में 50 % कम कीमत पर 35  किलो अनाज उपलब्ध कराया जाता है|
  • इस प्रणाली को लागू करते समय यह सोचा गया था कि  गरीबी रेखा से ऊपर (APL) परिवारों को किसी भी प्रकार की कोई सब्सिडी नहीं दी जाए।

 

पीडीएस का कार्य क्या है? (Functions of PDS)

पीडीएस कार्यप्रणाली के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकारें पहचान प्राप्तकर्ताओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की जिम्मेदारियां निभाती हैं। बता दें कि केंद्र किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदता है और इसे केंद्रीय निर्गम मूल्य पर राज्यों को बेचता है।

 

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ- (Advantages of PDS)

  • पीडीएस सुनिश्चित करता है कि कोई भी व्यक्ति भूख के कारण न मरे।
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली भारत के गरीब लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करती है।
  • यह भारत के गरीबी स्तर को कम करने में मदद करती है।
  • यह प्रणाली खाद्य कीमतों को स्थिर करने में मदद करती है।
  • यह सस्ती और रियायती दरों पर भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करती है।

 

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की वेबसाइट (Website of Department of Food and Public Distribution)

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग समय-समय पर कुशल खरीद और खाद्यान्न का वितरण  करके देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान करता है।

Website of Department of Food and Public Distribution- https://dfpd.gov.in/index.htm

Address of Department of Food and Public Distribution

Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution
Department of Food & PD
Krishi Bhawan,
New Delhi – 110001

 

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के टेलीफोन नंबर और ई-मेल पता

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के टेलीफोन नंबर और ई-मेल पता की लिस्ट- 

 

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website of Department of Food and Public Distribution)

Official Website of e-PDS Portal- https://pdsportal.nic.in/

 

उम्मीद करते हैं कि आपको ई-पीडीएस पोर्टल के बारें में समझ आ गया होगा। यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि कोई सवाल हो, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो।

 

Related Post:

ऐसे करें नया राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन-How to apply online for making new ration card

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here