हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन द्वारा नया बजट पेश किया गया है, जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार ने कुछ नई योजनाएं पेश की हैं। उन सब योजनाओं में से अधिकतर योजनाएं कृषि और कृषकों के हित में हैं। यानी कि इन योजनाओं को लॉन्च करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना है? चलिए जानते हैं बजट 2020 की नई योजनाएं क्या हैं ?-
कृषि उड़ान योजना (Krishi Udan Scheme)
1. कृषि उड़ान योजना वित्तीय वर्ष 2016 में लॉन्च की गयी उड़े देश का आम नागरिक (UDAN) का ही एक हस्सा है।
2. इस योजना को लॉन्च करने के पीछे केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य कृषि और कृषि उत्पादों का आधुनिकीकरण करना है, ताकि किसानों की आय को दोगुना करने का सपना साकार किया जा सके।
3.सरकार एविएशन मिनिस्ट्री की मदद से विशेष किसान उड़ान योजना शुरू करने जा रही है। इसमें किसानों की उपज के लिए एक विशेष तरह के विमान उपलब्ध कराए जाएंगे।
4.किसान उड़ान योजना से कृषि उत्पादों को इंटरनेशनल मार्केट मिलेगा। इस योजना को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मार्गों पर लॉन्च किया जाएगा।
5. इस योजना के माध्यम से खराब होने वाले उत्पादों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित पहुंचाया जा सकेगा।
6.कुल मिलाकर कहें तो यह योजना कृषि और कृषकों के लिए बेहद लाभकारी है। इस योजना की मदद से कृषि क्षेत्र में अत्याधिक विकास हो सकेगा, जिसका साकारात्मक प्रभाव देश की जीडीपी पर देखने को मिलेगा।
कृषि रेल योजना (Krishi Rail Yojana)
1.इस योजना के अंतर्गत भारतीय रेलवे द्वारा किसानों के लिए किसान रेल बनायी जाएगी।
2.इस योजना की सहायता से 2020 तक किसानों की आय को दोगुना किया जा सकेगा।
3.इस योजना में दूध, मांस, मछली समेत खराब होने वाले खाद्य पदार्थों को शामिल किया जाएगा।
4.किसान रेल में रिफ्रिजरेटड बोगियां भी होंगी, जिसकी मदद से गर्मियों के मौसम में फसल उत्पाद को खराब होने से बचाया जा सकता है।
5.इस योजना की मदद से किसान भाई समयपूर्वक अपने कृषि उत्पादों को बजारों में सुरक्षित पहुंचा सकते हैं।
एक जिला एक उत्पाद योजना (One District One Product Scheme)
1.आपकी जानकारी के लिए के बता दें कि यूपी में लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक जिला एक उत्पाद (One District One Product) योजना का शुरूआत की गयी है।
2.इस योजना को लॉन्च करने के पीछे यूपी राज्य सरकार का उद्देश्य self employment को प्रोत्साहित करने है।
3.इस योजना की मदद स्थानीय कौशल का विकास होगा साथ ही वस्तुओं का निर्यात भी अधिक मात्रा में संभव होगा।
4.इतना ही नहीं यह भी कयास लगाया जा रहा है कि एक जिला एक उत्पाद की मदद से देश की जीडीपी में भी वृद्धि होगी।
निर्यात ऋण विकास योजना (Niryat Rin Vikas Yojana)
1.केंद्र सरकार ने हाल ही में निर्यात ऋण विकास योजना का शुभारंभ किया है।
2.एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (ECGC) ऑफ इंडिया ने Niryat Rin Vikas Yojana लॉन्च किया है।
3.इस योजना के अंतर्गत केंद्रिय सरकार निर्यताकों को आसान ऋण प्रदान करेगी।
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और हां अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि वह भी बजट 2020 की नई योजनाओं के बारें में जान सकें। यदि आप किसी योजना के बारें कोई जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करेक जरूर बताएं।
YOU MAY ALSO READ
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बिहार सरकार की खास पहल (Online Registration for Kisan Samman Nidhi Yojana Bihar in Hindi)
HP गैस कनेक्शन के लिए करें ऑनलाइन पंजीकरण (Online Booking Of HP Gas Cylinder)
जाति प्रमाण-पत्र राजस्थान का ऑनलाइन आवेदन, फॉलें करें ये आसान