दिल्ली-NCR को उमस गर्मी से कब मिलेगी राहत

0

उनस भरी गर्मी से दिल्लीवासियों को सोमवार को भी राहत नहीं मिली और लोग दिन भर पसीन-पसीना होते रहे। धूप में निकलना भी दूभर था, अभी हाल फिलहाल इस स्थिति में सुधार की भी कोई संभावना नहीं है।

अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है, न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा । दिल्ली के पालम में सबसे ज्यादा 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गाय। हवा में नमी का स्तर 54 से 81 फीसद रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी बादलों की आवाजाही दिनभर बनी रहेगी, लेकिन बारिश क संभावना नहीं के बराबर है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमस: 37 एवं 29 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक के लिए जारी अपने पूर्वानुमान में कहा है कि दिल्ली में अच्छी बारिश की उम्मीद कम है। इस बीच दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश ही हो सकती है।

दूसरी तरफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 108 के अंक पर रहा, इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here