आज के इस लेख में मैं आपको कोरोना वायरस से जुड़ी विस्तृत जानकारी देने जा रहीं हूं। जैसे कि – कोरोना वायरस क्या है? यह वायरस कैसे फैलता है? कोरोना वायरस संक्रमण होने के मुख्य कारण और लक्षण कौन से हैं? आप कौन सी सावधानियां अपनाकर इस वायरस की चपेट में आने से बच सकते हैं? मैं आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर देने जा रही हूं।
लेकिन इससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कोरोना नाम का यह वायरस चीन के वुहान नामक जगह और अन्य शहरों में फैल चुका है। इतना ही नहीं भारतीय नागरिक भी वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इस वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस वायरस के कारण होने वाली मृत्यु की दरों को घटाया जा सकता है, लेकिन उसके लिए जरूरी है कि हमें कोरोना वायरस से जुड़ी सारी जानकारी हो।
चलिए फिर जानते हैं कि आखिर कोराना वायरस क्या होता है?
क्या है कोरोना वायरस? What is Corona Virus?
- 1960 के दशक में पहली बार लोग कोरोना वायरस से अवगत हुए थे, लेकिन यह किसी को भी नहीं पता है कि यह वायरस आता कहां से है।
- इस वायरस की मुकुट (Crown) जैसी आकृति होती है। यही वजह है कि इसे कोरोना वायरस कहा जाता है।
- कोरोना वायरस से जानवर और मनुष्य दोनों ही संक्रमित हो सकते हैं।
- कोरोना वायरस ठीक उसी तरह फैलता है, जिस प्रकार सर्दी-जुकाम पैदा करने वाले वायरस फैलता है।
- संक्रमित लोगों द्वारा खांसने और छींकने से यह वारयस फैलता है। इसके अलावा यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के हाथ या चेहरे को छूते हैं, तो ऐसे में आप इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं।
कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण और कारण(Major Symptoms and Causes of Corona Virus)
कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्तियों में पाए जाने वाले लक्षण और कारण इस प्रकार हैं –
- नाक का लगातार बहना।
- गले में खराश रहना।
- साइनस।
- खांसी का होना।
- बुखार बना रहना।
- सिर में लगातार दर्द रहना।
- उपरी श्वसन संक्रमण होना।
- कोरोना वायरस के कारण बच्चों में मध्य कान संक्रमण होने का खतरा बना रहता है।
नोट- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण आपकी विंडपाइप और फेफड़ों में फैल जाता है, तो इससे निमोनिया होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। विशेषकर वृद्ध लोग और हृदय रोगी निमोनिया के शिकार हो सकते हैं।
कोरोना वायरस से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां और उपचार- Treatment and Precautions of Coronavirus
1.यदि आप कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचना चाहते हैं, तो आप स्वच्छ रहें साथ ही अपने आस-पास गंदगी ना फैलने दें।
2.आप जब कभी भी बाहर से घर आएं, तो अपने हाथों को अच्छे तरीके से धो लें।
3.खाना खाने से पहले साबुन से करीब 20 सेकेंड तक अच्छी तरह अपने हाथों को धोना न भूलें।
4.इसके अलावा आप 1 लीटर गर्म पानी में मुस्ता, पर्पत, उशीर और चंदन जैसी चीजों को मिलाकर बॉटल में रख लें और प्यास लगने पर इस पानी को पीएं।
5.इम्यून सिस्टम को बेहतर और मजबूत बनाए रखने के लिए हेल्दी डाइट और लाइफस्टाल अपनाएं।
6.अपने हाथों और उंगलियों को अपनी आंखों, नाक और मुंह से दूर रखें।
7.संक्रमित लोगों के संपर्क में ना आएं।
8.खांसते या छींकते समय मुंह पर हाथ या रुमाल जरूर रखें। इसके बाद साबुन से हाथ अच्छी तरह से धो लें।
9.सार्वजनिक स्थल, कार्य स्थल या बाहर घूमते समय मुंह पर N95 मास्क जरूर पहनें।
10.अपने हाथों को साबुन और गर्म पानी से या फिर अल्कोहलयुक्त हैंड सैनिटाइज़र से अच्छी तरह धोएं।
11. किसी भी देश की यात्रा करने के दौरान मीट खाने से बचें।
Note: कोरोनावायरस के लिए कोई टीका नहीं है। यदि आप कोरोनोवायरस संक्रमण को रोकने चाहते हैं, तो वही चीजें करें जो आप सर्दी जुकाम से बचने के लिए करते हैं।
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा। हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपके पास भी कोरोना वायरस से बचाव हेतु कोई सुझाव या सलाह है, तो कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें। कृप्या अपने दोस्तों से साथ भी इस लेख को जरूर शेयर करें, ताकि वह भी इस वायरस से जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें और कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से बच सकें।
[…] Coronavirus Causes, Precautions, Symptoms in Hindi […]