जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेत 370 हटाए जाने के बाद जहां भारत में इसे इतिहासिक फैसले के रूप में देखा जा रहा है, वही पाकिस्तान इस फैसले को जंग के रूप में देख रहा है। पाकिस्तान ने इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह भारत के इस फैसले पर हर स्तर पर मुकाबला करेगा।
आर्टिकल-370 हटाने को लेकर पाकिस्तान बड़े सख्त कदम उठाते दिखा उसने गुरुवार को दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस पर रोक लगा दि, जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करणा पड़ा। बता दें कि पाकिस्तानी अथॉरिटीज ने दोपहल में इस ट्रेन के परिचालन को अनिश्र्चितकाल के लिए रद्द करने की घोषणा कर डाली, लेकिन तब 100 से ज्यादा यात्री एक्सप्रेस से भारत आने के लिए लाहौर से वाघा बॉर्डर के लिए निकल चुके थे।
इस बीच ट्रेन के वाघा बॉर्डर पहुंचने पर उसके साथ आए पाकिस्तानी सिक्योरिटी गार्डस और क्रू मेंबर्स ने भारत में अपनी सुरक्षा को खतरा होने की आशंका जताते हुए ट्रेन को आगे अटारी तक ले जाने से मना कर दिया। इससे यात्रियों के बीच भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। भारतीय अथॉरिटीज की तरफ से पहले तो कू मेंबर्स को भरोसा दिलाने की कोशिशें की गई कि भारत में हालात बिल्कुल सामान्य हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है और अगर फिर भी उन्हें कोई खतरा लग रहा है, तो भारतीय अथॉरिटीज की तरफ से उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। मगर इसके बावजूद जब पाकिस्तानी कू ने ट्रेन को आगे ले जाने से इनकार कर दिया।
भारत की तरफ से ट्रेन को वाघा बॉर्डर से अटारी बॉर्डर तक लाने के लिए अपना इंजन, क्रू मेंबर और सिक्योरिटी गार्डस भेजने पड़े। तब जाकर शाम पौने 5बजे के करीब ट्रेन अटारी बॉर्डर पर पहुंच पाई । इसके बाद इमीग्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब 1:30AM पर ट्रेन अटारी से दिल्ली को रवाना हुई।