बिना एड्रेस प्रूफ के अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराएँ

0
aadhar card address change without proof
aadhar card address change without proof

आपके पास नहीं है एड्रेस प्रूफ तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं, इस तरह कराये अपना आधार कार्ड अपडेट

आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके बिना आपको कोई भी सुविधा पाने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा| अगर आप वर्तमान में अपने निवास स्थान से किसी दूसरी जगह पर आकर रह रहे है, जैसा कि पिछले दो वर्षो से देश में कोरोना की वजह से बहुत से लोगों को अपना निवास स्थान छोड़कर अपने गाँव या जहाँ भी उनका जन्म स्थान था वहां उनको मजबूरी में वापस लौटना पड़ा ऐसे में सभी काम धंधे भी बंद पड़े है|

इस वजह से जीविका चलाने, परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी उत्पन्न होने की वजह से सरकार द्वारा कुछ योजना चलाई गयी जो अप्रवासी मजदूरों की सहायता करने के उद्देश्य से था, जिसमे खाद्यान्न वितरण एवं श्रमिक भरण पोषण भत्ता जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता थी| अगर जिनके आधार में गलती होगी उनके लिए योजना का लाभ पाना मुश्किल होगा| इन सबको देखते हुए यूआईडीएआई ने आधार कार्ड अपडेट कराने में लगने वाले डॉक्यूमेंट की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है|

 

नाम में सुधार करवाने के लिए, जन्मतिथि को अपडेट करवाने के लिए एवं एड्रेस को अपडेट करवाने में लगने वाले डॉक्यूमेंट की सूची आधार कार्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है| ऐसे में अगर आपके पास एड्रेस अपडेट करवाने के लिए कोई एड्रेस प्रूफ नही है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है|

आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर उपलब्ध आधार कार्ड अपडेट डॉक्यूमेंट की सूची के साथ एक आधार कार्ड अपडेट/ एनरोलमेंट फॉर्म को सही-सही भरकर अपने सांसद/ विधायक/ एमएलसी या राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वार प्रमाणित,अपडेट फॉर्म के द्वारा ही बिना किसी दिक्कत के अपना नया एड्रेस अपडेट करवा सकते है|

अलग-अलग राज्यों द्वारा दिए जाने वाले लाभ को पाने के लिए आधार कार्ड बेहद जरुरी document हो गया है| नियमित रूप से योजनाओं का लाभ पाने के लिए अपने आधार कार्ड में नये पते या जो भी अवश्यक हो उसको अपडेट कराना जरुरी है|

आधार कार्ड जारी करने वाली यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट से कोई भी आधार कार्ड को अपडेट कर सकता है| अभी जल्दी ही UIDAI ने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के नियम में परिवर्तन किया है|

एड्रेस अपडेट करने की प्रक्रिया में बदलाव के बारे में UIDAI ने बताया अपडेट में लगने वाले 32 डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट के द्वारा आधार कार्ड अपडेट आसानी से हो जायेगा|

 

  • सबसे पहले google में ऑफिसियल uidai.gov.in वेबसाइट लिखकर सर्च करें|
  • जब ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी तो आपको वहां पर Update Demographics Data online का आप्शन मिलेगा|
  • उसके नीचे एक और आप्शन दिया गया होगा|
  • जिस पर लिखा Update Demographics Data online उस पर क्लिक करें|
  • Update Demographics Data online पर क्लिक करने के बाद दूसरा पेज खुलेगा|
  • जिस पर proceed to update Aadhar लिखा होगा उस पर क्लिक करें|
  • proceed to update Aadhar पर क्लिक करने के बाद अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर लिखे|
  • उसके बाद कैप्चा कोड को भरकर सबमिट कर दें|
  • Submit करने के बाद आपके पंजीकृत नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी को भरकर submit करें|
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर भाषा ई-मेल आईडी अपना एड्रेस का विकल्प दिया रहेगा|

 

  • उसमे से जो भी आपको अपडेट करना हो उसी को सेलेक्ट करके proceed पर क्लिक कीजिये |
  • एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको 50 रूपये का शुल्क भी देंना पडेगा, जो एड्रेस अपडेट करना उसको भरें |
  • उसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें|

सबमिट करने के बाद आपको URN नंबर मिलेगा| वही URN नंबर भविष्य में एड्रेस अपडेट का स्टेटस चेक करने के काम आयेगा|

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here