भारतीय स्टेट बैंक ने Online Banking को लेकर अपने App योनो के feature में किया बदलाव

0
sbi yono app changes
sbi yono app changes

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने Online Banking App योनो के एक्सेस से सम्बंधित नियमों में किया बदलाव, अब केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Online Banking एक्सेस कर पाएंगे।

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा यह फैसला ग्राहक हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कई मामले ऐसे भी देखने को मिलते है जिनमे ऑनलाइन एक्सेस कोई और करता है मोबाइल नंबर किसी और का पंजीकृत रहता है। इस प्रकार से ग्राहकों के पैसे online धोखाधड़ी से निकालने के मामले को देखते हुए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फीचर को ऑनलाइन banking app yono में add किया गया है।

Yono Online Banking लेन-देन से जुड़े नियम में बदलाव

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अभी जल्दी ही अपने ऑनलाइन Banking app SBI से जुड़े नियमों में सुधार किया है। बैंक द्वारा अपने ऑनलाइन app योनो में हुए बदलाव से आप भी लाभ्वान्वित हो सकते हैं अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक में खाता है और SBI योनो का प्रयोग वित्तीय लेन-देन के लिए करते है तो इस app से जुड़ें नये नियम को समझ लेना बहुत ही जरुरी है। state bank of india देश की सबसे बड़ी bank है और अपने ग्राहक को अच्छी और सुरक्षित banking सेवा उपलब्ध कराने के लिए अपने सेवा में बदलाव किया है। इस नये नियम से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में कमी आयेगी।

Online banking app का प्रयोग करने वाले ग्राहकों के व्यक्तिगत डाटा की सुरक्षा की दृष्टि से नये नियम बनाये गये हैं। अब आप इस yono app में अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही login कर सकते हैं अन्य किसी दूसरे नंबर से नही। login कर पाएंगे भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक अन्य किसी दूसरे नंबर से login करते है तो वित्तीय लेन-देन नही कर पाएंगे आपका पंजीकृत सिम जिस फोन में होगा उसी में आप login कर सकते हैऔर किसी दूसरे फोन में login नही कर पाएंगे बैंक ने यह कदम ग्राहक हितों को ध्यान रखतें हुए उठाया हैं।

जिन ग्राहकों के फोन में योनो app पहले से इंस्टाल है उनको अपना SBI योनो update करना होगा। भारतीय स्टेट बैंक के सभी ग्राहकों को फोन के play store में जाकर अपने app को अपडेट करना होगा तभी आपको इस नये अपडेटेड app का लाभ मिल पायेगा। इस नये नियम की जानकरी भारतीय स्टेट बैंक ने अपने आधिकारिक tweeter account पर tweet करके सभी स्टेट बैंक ग्राहकों को इस नियम की जानकारी दी हैं। बैंक के ग्राहक इस नये योनो लाइट एप को play store से download कर सकते है। इस App में नया security feature जोड़ दिया गया है।

Covid-19 के समय से धोखाधड़ी के मामले अधिक संख्या में बढ़े है।

देश में पिछले साल कोरोना महामारी के मामले सामने आये उसके बाद से देश में मार्च 2020 से LOCKDOWN लागू कर दिया गया। LOCKDOWN की वजह से वित्तीय लेन-देन में नगदी रहित लेन-देन का प्रचलन बहुत ज्यादा शुरू हो गया। LOCKDOWN के समय में कैशलेस लेन-देन बहुत तेजी से शुरू हो गया। कैशलेस लेन देन बढ़ा तो उसके साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी बढने लगे उसके बाद भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहक के हितों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन लेन -देन में बड़े स्तर पर, सुरक्षा मामलों में सुविधा को बेहतर करने का फैसला किया।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here