यदि आप भी कार लेने का सपना देख रहें हैं, लेकिन आपके पास कार खरीदने के लिए पर्याप्त राशि नहीं हैं तो निराश बिल्कुल न हों। क्योंकि आप लोन लेकर अपना यह स्वप्न पूरा कर सकते हैं। दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको कार लोन से जुड़े कुछ सवालों का जवाब देने जा रहें हैं। इसलिए अगर आप लोन लेकर अपनी मनचाही कार खरीदना चाहते हैं, तो बताए गए सवालों और जवाबों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
प्रश्न 1- कार लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए ?
उत्तर– क्रेडिट इंफोर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया (सिबिल) द्वारा दिए गए स्कोर के हिसाब से कार लोन और अन्य तरह के लोन की ईएमआई तय होती है। आपका क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा, आपको लोन भी उतना ही आसानी से और कम ब्याज में मिल जाएगा।
प्रश्न 2- कार लोन के लिए ग्राहकों को कौन से शुल्क देने पड़ते हैं?
उत्तर– कार लोन के लिए कंपनियां ग्राहकों से ब्याज दर के अतिरिक्त प्रोसेसिंग शुल्क और कुछ अन्य शुल्क जैसे प्रीपेमेंट या डॉक्यूमेंटेशन भी वसूलती हैं। यानी अगर आप ने सोच लिया है कि कार लोन लेना है तो कंपनियों के रेट पहले ही जांच लें। इस जानकारी के बाद आप आगे मोलभाव करने में सक्षम होंगे।
प्रश्न 3- लोन की राशि किस आधार पर तय होती है ?
उत्तर– ग्राहकों की आमदनी के आधार पर लोन की राशि तय की जाती है। आमतौर पर कार की कीमत का 80-90 फीसदी तक ग्राहकों को लोन मिल जाता है। कुछ बैंक 100 फीसदी तक भी फाइनेंस करते हैं। इसके अतिरिक्त सिबिल स्कोर यानी क्रेडिट स्कोर भी लोन की राशि प्रभावत करता है।
प्रश्न 4- क्या ग्राहक कार लोन को ट्रांसफर करवा सकते हैं?
उत्तर– बैंक ग्राहकों को कार लोन को ट्रांसफर करने का भी विकल्प देते हैं। यानी आप यह लोन दूसरे व्यक्ति को भी ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आपने एक कार खरीदी है और बाद में उसे बेचना चाहते हैं, लेकिन उसका लोन खत्म नहीं हुआ है, तो ऐसी स्थिति में बैंकों की ये सुविधा बेहद लाभदायक साबित हो सकती है। हालांकि इसकी प्रक्रिया थोड़ी बड़ी है।
प्रश्न 5- क्या कार खरीदते समय इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है?
उत्तर– सरकार ने सभी कार व दो-पहिया वाहन कंपनियों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जरूरी की है। इसकी जानकारी आप अपने कार डीलर से ले सकते हैं। किसी भी आकस्मिक विपदा के लिए कार इंश्योरेंस अनिवार्य है।
प्रश्न 6- कितनी अवधि के लिए कार लोन लेना चाहिए ?
उत्तर– वैसे तो लोग कार लोन ज्यादातर तीन से पांच साल की अवधि के लिए खरीदते हैं, लेकिन कर्जदाता इससे अधिक सालों की अवधि के लिए भी लोन प्रदान करते हैं। अगर आप लंबे समय के लिए कार लोन लेते हैं, तो आपको कम ईएमआई देनी पड़ेगी। वहीं कम अवधि के लिए लोन लेने पर आपको ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा। इसलिए ईएमआई के भुगतान की क्षमता को ध्यान में रखते हुए ही लोन लेना चाहिए।
प्रश्न 7- क्या सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए भी लोन मिल सकता है ?
उत्तर– पैसों की कमी होने पर कई लोग नई कार ना खरीदकर सेकेंड हैंड कार खरीदते हैं। इसके जरिए उनका कार खरीदने का सपना भी पूरा हो जाता है और ज्यादा आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ता। जो लोग सेकेंड हैंड कार खरीदने में भी सक्षम नहीं हैं, वे भी कार लोन लेकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं।