Youtube दुनिया की सबसे बड़ी विडियो वेबसाइट है जहाँ कोई भी उपयोगकर्ता आसानी से कोई भी विडियो देख सकता है विडियो को शेयर कर सकता है उसमे कोई भी विडियो यहाँ तक की अपने निजी वीडियो भी अपलोड कर सकता है. दोस्तों ऐसा कौन सा विडियो है जो आप यूट्यूब पर नहीं देख सकते है. इस चैनल पर आप अपनी पसंद की कोई भी फिल्म देख सकते है फिर चाहे वो किसी भी भाषा में क्यों न हो. यहाँ तक की यूट्यूब पर आप टेलीविज़न भी देख सकते है. Youtube वेबसाइट चलाना बहुत ही आसान है|
आज हम सीखेंगे की Youtube पर अपना खुद का चैनल कैसे बनाते है और उसे कैसे शुरू करते है विडियो, कैसे अपलोड करते है इत्यादि. लेकिन इसके पहले हम यूट्यूब के इतिहास और उससे सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ हासिल करेंगे|
Youtube की शुरुआत आज से ठीक १२ वर्ष पहले १४ फ़रवरी सन २००५ को हुई थी. यूट्यूब के संस्थापक स्टीव चैन, चाड हर्ले और जावेद करीम है. इसका मुख्यालय सैन ब्रूनो केलिफोर्निया अमेरिका में है|
यूट्यूब चैनल एक विश्वव्यापी चैनल है अर्थात शायद ही दुनिया का कोई ऐसा देश होगा जो यूट्यूब के बारे में ना जानता हो या यूट्यूब का उपयोग ना करता हो. यूट्यूब में आप असीमित विडियो देख सकते है और विडियो अपलोड भी कर सकते है. यूट्यूब चैनल में विडियो डाउनलोड करने की भी कोई सीमा नहीं है और १८ वर्ष से कम आयु के लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है|
- यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट बनानाहोगा|
- गूगल अकाउंट बनाने के बाद आप यूट्यूब के वेबसाइट को शुरू करेंगे जो कि www.youtube.com है|
- वेबसाइट के शुरू होते ही उसमे सबसे ऊपर दायें तरफ आपको साइन इन या लॉग इन करने का विकल्पमिलेगा|
- उस विकल्प पर जा कर आप लॉग इन करे. लॉग इन करते ही आपसे आपकी जीमेल अकाउंट केमें पूछा जाएगा|
- अपना जीमेल अकाउंट और पासवर्ड डाले और लीजिये शुरू हो गया यूट्यूब. अब आगे|
Youtube पर अपना खुद का चैनल कैसे बनाते है ?
सबसे पहले अपने ब्राउसर में www.youtube.com टाइप करे. अब यूट्यूब में ऊपर दाहिने तरफनीले रंग के साइन इन के बटन पर क्लिक करे. अब आप अपने जीमेल अकाउंट से साइन इन कर सकते है.अब चैनल बनाने के लिए यूट्यूब में जहाँ आपकी प्रोफाइल फोटो है, पर क्लिक करे. अब आपको सेटिंग का विकल्प दिखेगा जो कि एक चकरी के चिन्ह के रूप में होगा. इस पर क्लिक करते ही एक नया पृष्ठ खुल जाएगा. इस पृष्ठ के बिल्कुल नीचे आपको create a new channel लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करदीजिये. अब आप अपने चैनल को एक नया नाम दे सकते है. अपने चैनल का नाम चुनने के पश्चात आपको केटेगरी भी पूछा जाएगा जिसे आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते है. सबसे नीचे के पृष्ठ में आपको नियम व शर्तो वाला विकल्प मिलेगा जिसे आपको क्लिक करके फिनिश्ड के बटन पर क्लिक करना है. लीजियेतैयार है आपका यूट्यूब चैनल.
इसके पश्चात् आपको इस नए पृष्ठ पर बाएं तरफ ऊपर एक नीला वर्गाकार चिन्ह दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप अपनी प्रोफाइल फोटो डाल सकते है. इसी वर्गाकार चिन्ह पर आपको दाहिने तरफ आपको एक पेंसिल जैसा चिन्ह मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पृष्ठ खुल जाएगा. क्लिक करते ही एक संवाद बॉक्स आएगा जिसमे आपको एक निर्देश दिया रहेगा कि आपको अपने चैनल को
गूगल+ पर एडिट करना है. अब फिर से आपके सामने एक नया पृष्ठ खुल गया है जिसमे आपको अपनी फोटो अपलोड करने सम्बन्धी निर्देश मिलेंगे. प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करने के पश्चात् यही फोटो आपके यूट्यूब चैनल की भी फोटो हो जायेगी. अब आपको अपने कंप्यूटर की एफ ५ बटन को दबा कर अपने यूट्यूब चैनल के पृष्ठ को रिफ्रेश करना होगा और थोड़ी ही देर में आपके यूट्यूब चैनल पर आपकी फोटो दिखने लगेगी. तत्पश्चात इसी पृष्ठ पर आपको ऊपर बीचोबीच एक नीले रंग का आयताकार बॉक्स दिखेगा जिस
add channel art लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करे. क्लिक करते ही फिर से एक खिड़की खुलेगी जिस पर आपको अपने चैनल से सम्बंधित कोई भी फोटो चुन कर उसे अपलोड करने का विकल्प मिलेगा. उस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से एक नया पृष्ठ खुलेगा जो कि आपको निर्देशित करेगा की आपने अपने कंप्यूटर पर जिस भी किसी फोल्डर में फोटो सुरक्षित कर के रखी है उसे चुन कर सिलेक्ट करे.
लेकिन ध्यान रहे आप जो भी चैनल आर्ट साइज़ फोटो अपलोड करने जा रहे है उसका साइज़ २५६० x १४४० ही होना चाहिए और २mb से ज्यादा बड़ी फाइल नहीं होनी चाहिए.
इसके बाद एक नया पृष्ठ फिर से खुलेगा जिस में ये बताया जाएगा कि आपके कंप्यूटर, टेलीविज़न और मोबाइल में आपकी चैनल आर्ट फोटो कैसी दिखेगी और उसी पृष्ठ में सबसे नीचे नीले रंग के बटन में आपको क्रॉप फोटो का भी विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर के आप अपने चैनल आर्ट फोटो को अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते है. अब आप अपने यूट्यूब चैनल के मुख्य पृष्ठ पर आकर about के विकल्प पर क्लिक कर अपने चैनल के बारे में विवरण भी डाल सकते है. इस विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पृष्ठ खुलेगा जिस पर आपको channel description का बॉक्स दिखेगा. उस बॉक्स पर क्लिक कर के आप अपने चैनल के बारे में जो भी विवरण देना चाहे दे सकते है. लीजिये अब आपका यूट्यूब चैनल पूरी तरह से तैयार है.
यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करे (Youtube Account Banane Ka Tarika)
https://youtu.be/fUlM9UbCtIY
Rajsthan se releted kuch ho to btana boss…
राजस्थान सरकार से अपनी शिकायत कर सकते है
https://www.janhitmejaari.com/sampark-rajasthan-gov-in-complain-online/